Kuch Tawwajo Farmayen

*था हुकूमत का फ़िरऔन को भी नशा..*
*जुल्म पर जुल्म ख़लकत से करता रहा..*
*जब समन्दर में डूबा तो कहने लगा..*
*इस हुकूमत के पाने से क्या फ़ायदा..?*

*कितना मशहुर किस्सा है शद्दाद का..*
*रूह जब उसके तन से निकली गयी..*
*मरता मरता वो लोगो से कहता गया..*
*ऐसी जन्नत बनाने से क्या फ़ायदा..?*

*मालदारी में मशहूर कारून था..*
*वो मुखालिफ था मूसा व हारुन का..*
*जब ज़मीं में धसाया तो कहने लगा..*
*ऐसे बेजान ख़ज़ाने से क्या फ़ायदा..?*

*ख्वाब-ए-ग़फ़लत में सोये हुवे मोमिनो..*
*ऐश-ओ-इशरत बढाने से क्या फ़ायदा?*
*आँख खोलो और याद अपने रब को करो..*
*उम्र यूँ ही गवाने से क्या फ़ायदा..?*

*काबिले ज़िक्र किस्सा है नमरूद का..*
*वो भी इन्कार करता था माबूद का..*
*उसके भेजे को मच्छर ने खा कर कहा..*
*यूँ बड़ाई जताने से क्या फ़ायदा..?*

*अपनी शोहरत पे यूँ ना मचल नौजवां*
*एक दिन आ दबोचेगी तुझको अजल..*
*रूह को साफ़ कर , नेक आमाल कर..*
*जिस्म-ए-ज़ाहिर बनाने से क्या फ़ायदा?*

No comments:

Post a Comment

Ta'weez Pahenne Ka Saboot Sahaabi Aur Mohaddiseen Se..

1 - Jaam'e Tirmizi, Hadees No.3528 Tarjumah - "Rasoolullah ﷺ Ne Farmaaya Ke Jab Tum Me Se Koi Nee'nd Me Darr Jaaye To Yeh Du...